Raghav Writing Solutions Poetry,Competition राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव प्रतियोगिता 2023 की प्रतिभागी “श्रीमती अनुराधा सिंह ” द्वारा रचित कविता “वन्देमातरम…. “

राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव प्रतियोगिता 2023 की प्रतिभागी “श्रीमती अनुराधा सिंह ” द्वारा रचित कविता “वन्देमातरम…. “


अनुराधा सिंह anuradha singh Raghav Writing Solutions

कविता शीर्षक – वन्देमातरम

वन्देमातरम मातु भारती तुझसे अपना नाता है

Raghav Writing Solutions : Eminent Developer

देती हमको मान निराला  ऐसी भाग्यविधाता है।

माँ तेरी मिट्टी ने जाने कितनों  कितनों को तारा है

सबसे ऊपर हैं सेनानी जिननें तन मन वारा है ।

Read More : राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव प्रतियोगिता 2023 की प्रतिभागी “श्रीमती सपना अमित मिश्रा ” द्वारा रचित कविता “तिरंगा मेरी शान…. “

एक सिख एक ही हिन्दू एक ही मुस्लिम होते हैं ,

और सभी मिलकर के मणि की प्यारी माल पिरोते हैं। 

क्रिश्चियन कितने भोलेभाले और पारसी न्यारे हैं

और सबही ने मिलकर अपने तन मन तुझपर वारे हैं।

वन्देमातरम मैया मैं तो तुझपर बलि बलि जावाँ रे

जैसा भी तू आज्ञा देती खुश हो उसे निभावाँ  रे ।

अनुराधा सिंह

अस्वीकृति :- उपरोक्त रचना “श्रीमती अनुराधा सिंह ” द्वारा लिखित है, जिसके लिए वह पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। किसी भी प्रकार की साहित्यिक चोरी के लिए संस्था एवं पदाधिकारी का कोई दोष नहीं हैं। हमारा प्रिय पाठकों से अनुरोध है कि कृप्या हमें कमेंट करके अवश्य बताएं कि आपको यह रचना कैसी लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *