Raghav Writing Solutions Poetry पढ़िए…..नरेश सोगरवाल द्वारा लिखित कविता एवं गजल

पढ़िए…..नरेश सोगरवाल द्वारा लिखित कविता एवं गजल


नरेश सोगरवाल naresh sogarwak raghav writing solutions

शीर्षक – (हम तेरे शहर के होते तो ठहर के देखते)

हम तेरे शहर के होते तो ठहर के देखते
चंद पल की भेंट सही जी भरकर देखते

Raghav Writing Solutions : Eminent Developer

हमें राब्ता है तुम्हारी गलियाँ से जानाँ
कोई बहाना मिले जरूर गुजरकर देखते

सुना है तुम्हें भी इंतजार रहता है हमारा
ये बात है तो किसी शाम मिलकर देखते

सुना है वो हमें सोच कर सवँरती है।
ये बात है तो हम माथा चूमकर देखते

सुना है उसे गुलाब बहुत पसंद है
हम उसकी ज़ुल्फों का गुलाब सजकर देखते

सुना है उसे रातों को नींद नही आती
ये बात है तो सर गोद में सुलाकर देखते

सुना है उसकी आँखें तलाशती हैं हमें
ये बात है तो उसका साया बनकर देखते

सुना है बड़ी बेक़रारी हमसे बात करने की
हम उसकी बातें चाँद चकोर बनकर सुनते

कुछ देर और ठहरते तो अच्छा था जानाँ
हम भी जिंदगी के सुहाने सफर चलकर देखते

~ नरेश सोगरवाल

Read More : पढ़िए…..राष्ट्रीय साहित्य प्रतियोगिता 2022 के प्रतिभागी “विशाल कुमार” की कविता…!

शीर्षक – (बेगानों की मैफ़िल में एक शाम गुजारी जाए)

बेगानों की मैफ़िल में एक शाम गुजारी जाए ।
चलो मरु तर के साथ एक शाम गुजारी जाए ।

जिंदा लोगों के साथ तो बहुत हैं लोग जहाँ में
चलो कब्र के साथ एक शाम गुजारी जाए

चमकीली साडियों में बहुत खोई है दुनिया
चलो क़फ़न के साथ एक शाम गुजारी जाए

पैसों वालों से यारी बहुत रखते हैं लोग
चलो ग़रीब के साथ एक शाम गुजारी जाए ,

समा बाहरों की गुलशनों के दीवाने बहुत हैं भौरें
चलो मरु के कीटों के साथ एक शाम गुजारी जाए

बहुत मश्गूल हैं मुकम्मल इश्क़ की कहानी में लोग
मैं बेगाना परवाना एक लम्हें की शाम गुजारी जाए ,

~ नरेश सोगरवाल

Disclaimer : उपरोक्त कविता / गजल युवा लेखक “नरेश सोगरवाल” द्वारा लिखी गई हैं, जिसके लिए वह पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। हमें आशा है कि आपको यह नरेश सोगरवाल द्वारा लिखित कविता और गजल पसंद आएंगी। कृपया हमें कमेंट करके अवश्य बताएं कि आपको ये रचनाएं कैसी लगी….!

One thought on “पढ़िए…..नरेश सोगरवाल द्वारा लिखित कविता एवं गजल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *