Raghav Writing Solutions News राघव राइटिंग सोल्यूशन्स द्वारा युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें और पाएं संस्था से सम्मानित होने का अवसर……

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स द्वारा युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें और पाएं संस्था से सम्मानित होने का अवसर……


राघव राइटिंग सोल्यूशन्स raghav writing solutions

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स की ओर से युवा दिवस (12 जनवरी 2023) पर राष्ट्र स्तरीय नि:शुल्क निबंध प्रतियोगिता, जिसका नाम है – युवा निबंध प्रतियोगिता 2023, का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन, जिसको भारत में युवा दिवस के नाम से जाना जाता है, पर की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 25 वर्ष तक के भारतीय हिन्दी लेखक प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए विषय निर्धारित किया गया है, जो है – आधुनिक भारत में युवाओं का योगदान….! उक्त विषय पर अधिकतम 700 शब्दों का निबंध लिखना है। जिस लेखक द्वारा सबसे अच्छा निबंध लिखा जाएगा, उसे संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

Raghav Writing Solutions : Eminent Developer

इस प्रतियोगिता के विषय में संस्था के संस्थापक डॉ राघव चौहान, सह-संस्थापिका अनुप्रिया कुमारी एवं निदेशिका श्रीमती अर्चना सिंह का कहना है कि देश के विकास में युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज विकास की ओर बढ़ते भारत में भी युवाओं का मुख्य योगदान है। अत: यह प्रतियोगिता उन्हीं महान युवाओं को श्रेय देने के लिए एवं युवाओं को प्रेरित करने के लिए की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *