हमारी प्यारी हिंदी
(हिंदी दिवस को समर्पित)
- हिंदी है मेरे भारत की आन,
हिंदी से ही है हिंदुस्तान की पहचान। - हिंदी को न किसी से कम आंक,
हिंदी में ही है सब संस्कारों की पहचान। - हिंदी में है प्यार बसा,
हिंदी में ही है सब संसार बसा।
- हिंदी वर्णमाला का हर एक अक्षर,
हिंदी को करता अपना पूर्ण समर्पण। - हिंदी है मेरे देश की आन-बान शान,
हिंदी वाले हिंदुस्तान को मेरा नमस्कार। - हिंदी से ही है सभ्यता का विकास,
हिंदी ही है साहित्य का लिबास। - हिंदी को मत छोड़ो मेरे भाई ,
हिंदी की डोर को थाम लो मेरे भाई। - हिंदी को अपना लो मेरे भाई ,
हिंदी-दिवस की आप सभी को बधाई॥
– संगीता दीपक अग्रवाल